About us


दान चैरिटेबल ट्रस्ट एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है जो अन्नदान, वृक्षारोपण, और शिक्षा के लिए कार्यरत है। ये संस्था दान दाताओं से दान लेकर जरूरतमंदों तक पहुचती है जिससे अनाज का सदुपयोग हो सके। साथ ही ये संस्था वृक्षारोपण और बीजो को सीड बॉम बनाकर अलग अलग जगहों पर फैलती है जिससे वृक्ष उत्पन्न हो सकें और पर्यावरण को सहयोग मिल सके। बच्चो को व्यावसायिक शिक्षा के लिए जानकारी प्रदान करती है। हम जल संरक्षण के लिए जानकारी प्रदान करते हैं साथ ही सूर्य ऊर्जा को प्रयोग में लाने के लिए प्रेरित करते हैं। आप इस संस्था से जुड़कर अपना कीमती समय इस संस्था कों दे सकते हैं। हम धन का दान स्वीकार नही करते ये संस्था पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर है इसे बस आपके सहयोग और समय की आवश्यकता है। आप भी जुड़े और लोगो को भी जोड़े जिससे दान को सही स्वरूप मिल सके।

-------------------------------------

Daan Charitable Trust is a non-profit organization working for food donation, tree plantation, and education.  This organization takes donations from the donors and reaches the needy so that the food grains can be utilized properly.  Along with this, this organization spreads the plantation and seeds in different places by making seed bombs so that trees can be produced and the environment can be supported.  Provides information for vocational education to children.  We provide information for water conservation as well as motivate to use solar energy.  You can give your valuable time to this organization by joining this organization.  We do not accept donation of money, this organization is completely self-sufficient, it just needs your cooperation and time.  You also join and add people so that the donation can get the right form.













Comments

Popular Posts